हिंदू महिलाओं से निकाह

मुगल साम्राज्य के कई ऐसे बादशाह रहे हैं, जिन्होंने राजपूत से लेकर हिंदू महिलाओं के साथ भी निकाह किया था.

Shwetank Ratnamber
Apr 21, 2023

हरम के अनसुने किस्से

अबुल फजल की किताब के मुताबिक मुगल साम्राज्य का हर बादशाह अपने महल में हिंदू से लेकर मुस्लिम बेगमों के लिए हरम बनवाया करते थे.

हरम में कैसी थी हिंदू महिलाओं की स्थिति

इसलिए हरम में हिंदू महिलाओं की स्थिति या रहन-सहन भी अन्य महिलाओं की तरह होता था.

हरम के दिलचस्प किस्से

'अकबरनामा' में उल्लेख मिलता है कि बादशाह अकबर के समय हरम में 5 हजार महिलाएं रहा करती थीं. इसमें बेगमों के साथ वो महिलाएं भी शामिल थीं, जो बगैर शादी के भी रहा करती थीं.

हरम में प्रमुख हिंदू महिलाएं

मुगल हरम में हिंदू रानियों जैसे हरखा बाई, हीर कुंवर और जगत गोसाई का बड़ा रुतबा था.

हरखा बाई का बड़ा ओहदा

हरम में रहने वाली हरखा बाई अकबर की सबसे खास बेगमों मे से एक थीं, जिनके लिए खास व्यवस्था की जाती थी.

सिर झुकाते थे सभी

हरम की सारी महिलाएं हरखा बाई के आगे झुका करती थीं और उन्हें 'मरियम-उज़-ज़मानी' का दर्जा देती थीं.

हरम के रखवाले

हरम केवल महिलाओं के लिए बनवाया जाता था. इसलिए हरम की रखवाली करने के लिए किन्नरों की नियुक्ति की जाती थी.

अहमियत का सवाल

मुगल हरम में मौजूद अन्य गैरमुस्लिम महिलाओं की तुलना में हिंदू रानियों को बड़ी अहमियत दी जाती थी.

बादशाह की मर्जी

किसी भी वजह से एक बार जो महिला हरम में प्रवेश कर लेती थी, वो ताउम्र या बिना बादशाह की मर्जी के बाहर नहीं जा सकती थी.

VIEW ALL

Read Next Story