एलिफेंटा आइलैंड देखा है? मुंबई के पास समंदर में wow लोकेशन!

Ritika
Dec 19, 2024

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से कुछ दूरी में स्थित एलिफेंटा आइलैंड नाव हादसे के बाद चर्चा में बना हुआ है.

गेट ऑफ इंडिया के पास रास्ते में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. आज एलीफेंटा आईलैंड इसके बारे में कुछ खास बातें आपको बताते हैं.

एलीफेंटा आईलैंड एक बेहद ही शानदार और घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक मानी जाती है. इसकी गुफाएं पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षण करती है.

आपको बता दें एलीफेंटा आईलैंड को गुफाओं का शहर भी कहा जाता है. इसका नाम पुर्तगालियों ने यहां पर बने पत्थर के हाथी के कारण रखा है.

एलीफेंटा आईलैंड में आकर आपको एक खास एहसास होता है. समंदर के पास इसके नजरें लोगों का मन मोह लेते हैं.

एलीफेंटा आईलैंड छुट्टियों पर घूमने, ट्रेकिंग करने और पिकनिक मनाने के लिए सबसे बेस्ट है.

एलीफेंटा आईलैंड में आप बोट से जा सकते हैं. बोट सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे के बीच चलती है.

नवंबर से मार्च तक घूमने के लिए ये जगह सबसे बेस्ट मानी जाती है. मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप के लिए फेरी भी चलती है.

VIEW ALL

Read Next Story