Vikramaditya Vedic Clock: क्या है विक्रमादित्य वैदिक घड़ी? जानें इसकी खासियत
Ritika
Feb 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
29 फरवरी का दिन सबके लिए बेहद ही खास होने वाला है. 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में 85 फीट लंबी टावर की लोकार्पण करेंगे.
चिंतामण बायपास
इस कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन के चिंतामण बायपास में जंतर मंतर परिसर में करेंगे. इस मौके पर भोपाल के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी जुड़ेंगे. आपको बताते हैं ये क्या है और इसकी खासियत के बारे में.
दुनिया की पहली डिजिटल घड़ी
ये घड़ी बेहद ही खास होने वाली है, ये दुनिया की पहली डिजिटल घड़ी मानी जाएगी. यहां पर आप पंचाग और मुहूर्त तक देख पाएंगे. ग्रह, योग, भद्रा, चंद्र स्तिथी, नक्षत्र, चौघड़िया, सूर्य उदय, सूर्यास्त, सूर्य व चंद्र ग्रहण इन सभी के बारे में जानकारी ले पाएंगे.
मौसम से जुड़ी जानकारी
ये घड़ी आपको सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर आपकी समय बताएगी. इस घड़ी में घंटे, मिनट और सेकेंड की सुई भी होगी. इसमें आपको मौसम से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी.
ग्राफिक्स
इस घड़ी में एक खास तरह के ग्राफिक्स लगाएं गए हैं जिसमें आपको अयोध्या का राम मंदिर, कैलाश मानसरोवर, 12 ज्योतिर्लिंग, देश दुनिया के सूर्यास्त और सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण समेत कई तस्वीरें देखने को मिलेगी.
विक्रमादित्य वैदिक घड़ी
यह घड़ी GPS और मोबाईल एप्प से जुड़ी होगी. इस घड़ी का नाम विक्रमादित्य वैदिक घड़ी है. इस घड़ी को खास लखनऊ के रहने वाले आरोह श्रीवास्तव ने तैयार किया है.
आसानी से उपयोग
इस खास घड़ी में इंटरनेट और जीपीएस जुड़े के कारण आप इसको कहीं भी आसानी से उपयोग कर सकेंगे.
मोबाइल एप
अगर कभी भी इस घड़ी में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव होता है, तो आपको इसके बारे में मोबाइल एप से पता चल जाएगा.