पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से जयपुर-द‍िल्‍ली के बीच का सफर आसान हो जाएगा.

Ajit Tiwari
Apr 12, 2023

14वीं वंदे भारत की शुरुआत

इस ट्रेन से राजस्‍थान के पर्यटन को भी मदद मिलेगी. बीते दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन है, और देश की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.

कब से कर सकेंगे सफर?

ये वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी. 13 अप्रैल से इस वंदे भारत एक्सप्रेस में लोग सफर कर सकेंगे. सफर के दौरान ट्रेन का ठहराव जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में होगा.

सफर में कितना समय लगेगा?

ये वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस रूट पर इससे पहले सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस थी जो 6 घंटे 15 मिनट में सफर पूरा करती थी.

कितना बचेगा समय?

अजमेर-दिल्ली रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस मौजूदा सबसे तेज शताब्दी एक्सप्रेस से 60 मिनट कम समय लेगी.

कितनी होगी रफ्तार?

वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है. देश की इस पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.

पुष्कर और अजमेर शरीफ जाना आसान

इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन से राजस्थान के पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित अन्य स्थानों तक पहुंचना और आसान हो जाएगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित, सेमी-हाई स्पीड और सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है. ये ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है.

कितना होगा किराया?

वंदे भारत में अजमेर से जयपुर तक चेयरकार के लिए 505 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 970 रुपये चुकाने होंगे. अजमेर से दिल्ली तक चेयरकार के लिए 1085 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2075 रुपये चुकाने होंगे.

दिल्ली से जयपुर का किराया

दिल्ली से जयपुर तक चेयरकार का किराया 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1650 रुपये होगा. जयपुर से अलवर तक चेयरकार का 645 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1175 रुपये देने होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story