कौन थे पहले शख्स जो पहुंचे थे भारत से कनाडा?

Zee News Desk
Sep 24, 2023

भारत और कनाडा का तनाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. भारत की बड़ी संख्या के सिख कनाडा में रहने जाते हैं.

कनाडा में सिखों की कुल संख्या 7 लाख 70 हजार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहला बार सिख कनाडा कब और कैसे पहुंचे थे.

1897 में महारानी विक्टोरिया ने ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी को लंदन आमंत्रित किया था. उस दौरान वहां डायमंड जुबली सेलिब्रेशन होना था.

तब घुड़सवार सैनिकों का एक दल भारत की महारानी के साथ कोलंबिया जा रहा था, जिसमें थे रिसालेदार मेजर केसर सिंह.

रिसालेदार मेजर केसर सिंह भारत से कनाडा पहुंचने वाले पहले सिख थे.

केसर सिंह के साथ कुछ और सैनिकों ने कनाडा में रहने का फैसला लिया, जो ब्रिटिश कोलंबिया नाम के कनाडा के एक प्रांत में शिफ्ट हुए थे.

बाकी के भारतीय सैनिक भारत लौट आए और इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश सरकार ने उन्हें बताया कि वे उनको वहां बसाना चाहती है.

भारत में सिखों के कनाड जाने का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ, तब कुछ सालों में ब्रिटिश कोलंबिया 5000 भारतीय पहुंच गए.

जिनमें से 90 प्रतिशत सिख थे. अब कनाडा में पंजाबी तीसरी सबसे लोकप्रिय भाषा है. कनाडा में 14 से 18 लाख भारतीय मूल के लोग निवास करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story