मुगल बादशाहों और हरम की तो कई कहानियां आपने सुनी होंगी. आज आपको जिस शासक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी रंगीन मिजाज के किस्से दूर-दूर तक मशहूर थे.
किसी से कम नहीं
यहां बात पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह की. जिन्होंने अय्याशी में बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ दिया था.
बात ही थी निराली
उनकी 365 रानियां थीं, जिनमें 10 पत्नियों से 83 बच्चे हुए.
किस्मत थी मेहरबान
भूपिंदर सिंह कम उम्र में राजा बन गए थे. जवानी आते-आते वो रंगीन स्वभाव के हो गए. वो शराब के इतने शौकीन थे कि उन्हीं के कारण आज भी दुनिया भर में पटियाला पेग मशहूर है.
चार्टेड प्लेन से चलते थे महाराज
महाराजा भूपिंदर सिंह ने 1900 से 1938 तक पटियाला रियासत पर राज किया. वो भारत के पहले व्यक्ति थे जिनके पास एक विमान था, जिसे उन्होंने ब्रिटेन से खरीदा था.
एक दिन बिलकुल न्यूड?
1926 में सरकार ने पटियाला नेकलेस बनवाने के लिए कीमती हीरों से भरा ट्रंक पेरिस भेजा था. जिसका मकसद दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस बनवाना था. इसे पहनकर वो प्रजा के सामने साल में एक दिन बिल्कुल न्यूड अवस्था में जाता था. इसके पीछे ये वजह बताई गई थी कि ऐसा करने से बुरी आत्माएं दूर रहेंगी.
बनवाया था हरम
राजा भूपिंदर सिंह के बारे में कई इतिहासकारों ने लिखा है कि उनकी यौन संबंध बनाने की भूख कभी नहीं मिटती थी. इसलिए उन्होंने अपना अलग हरम बनवाया था.
सेक्स गेम का शौकीन!
इस खास हरम का नाम लीला भवन था. यहां वो रानियों, पटरानियों और रखैलों के साथ यौन संबंध से जुड़े खेल खेलता था.
कई मामलों में सबसे अलग
कहा जाता है कि शराब के शौकीन इस राजा की वजह से ही पटियाला पैग मशहूर हुआ था.