किस मुगल ने भारत पर सबसे ज्यादा वक्त तक किया राज? बहुत कम उम्र में बना था बादशाह

Ritika
Jun 16, 2023

मुगलों की स्थापना

भारत में मुगलों ने कई सालों तक राज किया और मुगलों की स्थापना बाबर ने ही कि थी.

भारत पर कई सालों तक राज

ऐसे भी मुगल है जिसने भारत पर कई सालों तक राज किया था.

बाबर

बाबर ने ही मुगलों की नीव रखी थी और केवल 4 साल 250 दिन शासन किया था.

बादशाह हुमायूं

बादशाह हुमायूं ने दस साल तक साल तक शासन किया था और काफी चीजें ही कि थी शासन में.

बादशाह

बादशाह अकबर ने 11 फरवरी, 1556 से 27 अक्टूबर, 1605 तक शासन किया था.

जहांगीर

जहांगीर ने करीब 3 नवंबर, 1605 से 28 अक्टूबर 1627 तक शासन किया था.

बादशाह शाहजहां

बादशाह शाहजहां ने भी काफी राज किया था 19 जनवरी 1628 से 31 जुलाई 1658 तक शासन किया था.

औरंगज़ेब

औरंगज़ेब ने 31 जुलाई, 1658 से 3 मार्च, 1707 तक मौत होने तक शासन किया था.

बहादुर शाह प्रथम

बहादुर शाह प्रथम ने करीब 19 जून 1707 से 27 फरवरी, 1712 तक शासन किया था.

VIEW ALL

Read Next Story