ऐसी नदी जो कभी दिखाई नहीं देती हैं

Zee News Desk
Jun 22, 2023

भारत में अपने गंगा, यमुना, नर्मदा ऐसी कई नदियों के नाम हम सब ने सुना होगा.

इन नदियों में आपने सरस्वती का नाम भी आपने जरूर सुना होगा.

हिंदू पौराणिक कथाओं में सरस्वती नदी के महत्व का वर्णन किया गया है.

लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है कि सरस्वती नदी भारत में कहां बहती है?

नहीं? सुनेंगे भी कैसे क्योंकि ये नदी अब धरती पर नहीं है.

मान्यता है कि सरस्वती नदी हजारों साल पहले धरती पर बहती थी.

लेकिन अब सरस्वती नदी सूख गई या विलुप्त हो चुकी है.

शास्त्रों में बताया गया है कि सरस्वती नदी श्राप की वजह से धरती से विलुप्त हो गई है. जिसकी कई कहानियां प्रचलित हैं.

प्रयागराज में आज भी इन तीनों नदियों- गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम स्थाल माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story