बाघ से पहले कौन भारत का राष्ट्रीय पशु? नाम जानकर होगी हैरानी

Pooja Attri
Sep 10, 2023

राष्ट्रीय पशु भारत का

हर कोई जानता है कि बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है.

कैसे बना राष्ट्रीय पशु

यहां आपको बता दें कि सन 1973 में बाघ को भारत का राष्ट्रीय पशु बनाया गया था.

पहले कौन था

यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले भारत का राष्ट्रीय पशु कोई और जानवर था.

बताने में हो जाएंगे फेल

बड़े-बड़े इतिहासकार तक भारत के पूर्व राष्ट्रीय पशु का नाम बताने में फेल हो जाते हैं.

पहले शेर था

यहां आपको बता दें कि शेर को बाघ से पहले भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया हुआ था.

1969 में किया घोषित

साल 1969 में वन्यजीव बोर्ड ने शेर को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया था.

सिर्फ 4 साल तक रहा

शेर मात्र 4 साल तक ही भारत का राष्ट्रीय पशु रहा. फिर 1973 में बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया.

ये था कारण

यहां आपको बता दें कि इंडिया में कभी बाघों का भारी मात्रा में शिकार किया जाता था जिसके चलते इनकी संख्या में गिरावट आने लगी.

बचाने के लिए लिया निर्णय

बाघों को बचाने के लिए लिए इनको देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया, जिससे ये संरक्षित हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story