किंग कोबरा और कोबरा में कौन है ज्यादा खतरनाक?

Jun 17, 2024

आक्रामक

कोबरा और किंग कोबरा, दोनों ही काफी आक्रामक हैं. हालांकि इस मामले में भी किंग कोबरा आगे है, क्योंकि वह आम कोबरा के मुकाबले अधिक तेजी से शिकार करता है.

जहर की मात्रा

जहर की मात्रा की किंग कोबरा में ज्यादा होती है. किंग कोबरा एक बार में 1000mg जहर छोड़ता है, जबकि आम कोबरा 250mg जहर ही एक बार में छोड़ पाता है.

आहार

किंग कोबरा आहार के मुकाबले में भी काफी आगे है. आम कोबरा के मुकाबले किंग कोबरा विशेष भोजनकर्ता है. किंग कोबरा मुख्य रूप से कोबरा तक को अपना भोजन बना लेते हैं.

जहर

जहर के मामले में भी किंग कोबरा ज्यादा खतरनाक है. किंग कोबरा का जहर कुछ ही घंटों में हाथी को मार सकता है, लेकिन आम कोबरा का जहर किंग कोबरा के मुकाबले कम शक्तिशाली है.

आकार

किंग कोबरा और कोबरा में आकार का बड़ा अंतर है. कोबरा का आकार 2 से 10 फीट तक हो सकता है, जबकि किंग कोबरा का आकार 18 फीट तक हो सकता है.

किंग कोबरा को सांपों का राजा भी कहा जाता है. हालांकि आम कोबरा भी कई अन्य सांपों के मुकाबले काफी जहरीला है.

किंग कोबरा और आम कोबरा में ऐसे कई अंतर हैं, जिससे किंग कोबरा काफी खतरनाक माना जाता है.

किंग कोबरा और आम कोबरा विश्व के सबसे जहरीले सांप तो नहीं हैं, लेकिन ये भी काफी खतरनाक माने जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story