दिल्ली के कनॉट प्लेस का मालिक आखिर कौन है?

Pooja Attri
Oct 06, 2023

दिल्ली का दिल कहा जाता है कनॉट प्लेस यानि कि सीपी को. यहां वर्ल्ड क्लास सारी सुविधाएं पाई जाती हैं.

कनॉट प्लेस 30 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसको खरीदारों का स्वर्ग भी कहा जाता है क्योंकि यहां इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बहुत सस्ते मिल जाते हैं.

लेकिन कनॉट प्लेस के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है. चलिए जानते हैं.

कनॉट प्लेस दुनिया की सबसे महंगी संपत्ति है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस संपत्ति का मालिक कौन है?

वैसे तो कनॉट प्लेस के कई मालिक हैं. लेकिन अगर संपत्ति के मुताबिक देखें तो भारत सरकार इसकी असली मालिक है.

सीपी में कई संपत्तियों का किराया 3,500 रुपये से कम है. ऐसा पुरानी दिल्ली किराया अधिनियम 1958 के तहत किया जाता है.

सरकार पुराने किराएदार जैसे स्टारबक्स, पिज्जा हट, वेयरहाउस कैफे और बैंकों को ऑफिस देकर हर महीने लाखों कमा रही है.

इन पुराने किराएदारों को पुरानी दिल्ली किराया अधिनियम 1958 के तहत कभी निकाला नहीं जा सकता.

इन कंपनियों ने भारत की आजादी से पहले से ही इन संपत्तियों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. इसी के चलते संपत्ति के मालिक को पुराने किराए के मुताबिक न के बराबर किराया मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story