कौन हैं प्रणीति शिंदे, पूर्व CM पिता ने सौंपी विरासत

Shwetank Ratnamber
Oct 25, 2023

प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. वो महाराष्ट्र के सोलापुर से तीन बार विधायक चुनी जा चुकी हैं.

प्रणीति शिंदे मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में पढ़ी हैं. वो ​अंग्रेजी संग अच्छी हिंदी-मराठी बोलती हैं. ​प्रणीति शिंदे वकालत पास कर चुकी हैं.

प्रणीति न सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे राज्य के सामाजिक आयोजनों और कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.

कांग्रेस पार्टी में उन्हें बेहद कम उम्र में जो बड़ा मौका दिया उसे उन्होने अपनी मेहनत से सार्थक करके दिखाया.

कांग्रेस के रणनीतिकारों को यह लगता है कि प्रणीति युवाओं खासकर महिलाओं के साथ एक बेहतर तालमेल स्थापित कर पार्टी को आगे ले जा सकती हैं. यही वजह है कि उनके पिता ने सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट लेते हुए अपनी सीट से बेटी को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है.

प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र से मौका पाने वाली सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वह वर्तमान में 'सोलापुर मध्य' निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story