आखिर कौन है कनॉट प्‍लेस का मालिक, कितना है यहां की दुकानों का किराया?

Zee News Desk
Sep 07, 2023

राजधानी के कनॉट प्‍लेस को दिल्ली की धड़कन कहें तो गलत नहीं होगा. यहां की इमारतें इसे एक अलग लुक देती हैं.

आपको बता दें कि साल 1929 में ब्रिटिश शासन के दौरान इसका निर्माण किया गया था.

सोशल साइट कोरा (Quora) पर कुछ लोगों ने सवाल किया कि यहां का किराया कितना हो सकता है? कौन यहां का मालिक है? इस पर कई जवाब भी मिले.

एक कोरा यूजर के मुताबिक कनॉट प्लेस के कई मालिक हैं. वहीं इसकी असली मालिक भारत सरकार है.

आजादी के बाद यहां पर कई लोगों को किराए पर दुकानें मिल गई थीं तब किराया महज कुछ सौ रुपये ही था.

पुरानी दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम के मुताबिक, यहां हर साल करीब 10 फीसदी के हिसाब से किराया बढ़ता है.

लिहाजा साल 1945 में कोई दुकान 50 रुपये के किराए पर दी गई तो आज भी इसकी कीमत चंद हजार में होगी.

लेकिन कुछ लोगों ने दिमाग लगाया और किराए पर मिली इन संपत्तियों को ऊंचे दामों पर किराए पर दे दिया, जो महीने के लाखों रुपये पर है.

कोरा यूजर्स के मुताबिक यहां पर 12*12 साइज की दुकान के लिए आपको करीब 1 से 2 लाख रुपये किराया देना पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story