कौन थे रामोजी राव, बदल दी जिन्होंने भारतीय मीडिया की तस्वीर?

Zee News Desk
Jun 08, 2024

मीडिया टाइकून

मीडिया टाइकून और दिग्गज फिल्म निर्माता रामोजी राव ने 1996 में हैदराबाद फिल्म सिटी की स्थापना की थी.

रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली हुई विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. यह हैदराबाद में स्थित है.

सफल उद्यमी

राव ने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें आज ईनाडु अखबार, ETV के चैनलों का नेटवर्क, उषा किरण मूवीज़, प्रिया फूड, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं.

जन्म

चेरुकुरी रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में एक कृषक परिवार में हुआ था.

पुरस्कार

रामोजी राव को 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

फिल्मी जगत में नाम

इसके साथ ही राव को नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, नंदी अवार्ड जैसे कई फिल्मों से जुड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.

इलाज

रामोजी हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहें थे. स्टार हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्हें 5 जून को भर्ती कराया गया था.

निधन

रामोजी राव मीडिया जगत में बड़ा नाम थे. 8 जून की सुबह 87 की उम्र में उनका निधन हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story