इस लालच की वजह से बाबर आ धमका भारत!

Saumya Tripathi
Jul 30, 2024

भारत में मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी.

बाबर ने 1526 में भारत में अपना साम्राज्य स्थापित किया. उसके बाद लगातार उसके वंशजों ने भारत पर शासन किया.

बाबर के बाद हुमायूं उसके बाद अकबर, इतिहासकारों के मुताबिक, मुगलों का अंतिम शासक औरंगजेब था.

औरंगजेब के बाद भारत में अंग्रेजों ने अपना शासन स्थापित किया. मुगलों के काफी सारे किस्से इतिहास के पन्नों में मौजूद हैं.

मुगलों शासन का अंत 1857 में हुआ था. बता दें कि मुगलों ने करीब 300 साल तक भारत पर राज किया.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगलों ने दुनिया भर के देश छोड़ सिर्फ भारत पर ही कब्जा क्यों किया.

बाबर फरगना से था जो आज की तारीख उजबेकिस्तान में आता है. बाबर ने अपने साम्राज्य विस्तार का सोचा.

लेकिन उसके पास इतनी धन-दौलत नहीं थी. भारत के पास पैसा और खजाना था, भारत को सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था.

बाबर ने सोचा अगर वो भारत पर कब्जा कर लेगा तो आसानी से वह अपने साम्राज्य का विस्तार कर सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story