गैस के सिलेंडर के नीचे क्यों बने होते हैं छेद? जानकर दंग रह जाएंगे

Zee News Desk
May 07, 2023

गैस सिलेंडर हर घर की रसोई में मौजूद होता है. इससे खाना पकाना आसान हो गया है.

लेकिन सिलेंडर की सतह पर बने छेद आपने जरूर देखे होंगे. लेकिन ये क्यों होते हैं. आइए जानते हैं.

गैस सिलेंडर की सतह पर बने ये छेद बेहद जरूरी होते हैं, खासकर सुरक्षा के लिहाज से.

ये छेद टेंपरेचर को कंट्रोल में रखने के लिए सिलेंडर की सतह पर बने होते हैं. इनके नहीं होने पर बड़ा हादसा हो सकता है.

ये छेद सिलेंडर की सतह का गर्मी से बचाव करते हैं. कई बार सिलेंडर का तापमान काफी बढ़ जाता है.

इन छेदों के जरिए हवा पास होती है, जो टेंपरेचर को कंट्रोल में रखती है.

अगर ये छेद सिलेंडर के नीचे नहीं होंगे तो हो सकता है कि नमी आने से उसमें जंग लग जाए.

सिलेंडर बनाने के दौरान कई सावधानियों का पालन किया जाता है. एलपीजी में कोई महक नहीं होती.

लेकिन ये बेहद ज्वलनशील है. इसके रिसाव के कारण लोगों की मौत भी हो सकती है.

बचाव के लिए सिलेंडर में इथाइल मरकैप्टन मिलाई जाती है, ताकि गैस रिसाव हो तो गंध से पता चल जाए.

VIEW ALL

Read Next Story