मूरथल में क्यों नहीं मिलता है नॉन-वेज खाना?

Zee News Desk
Sep 20, 2023

पराठों के लिए फेमस मुरथल ढाबा, अपने एक से एक बेस्ट पराठों के लिए जाना जाता है.

मूरथल वेजिटेरियन के लिए सबसे बेस्ट जगह है, यहां आपको नॉनवेज खान दूर-दूर तक नहीं मिलेगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूरथल में नॉनवेज खाना क्यों नहीं मिलता है, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी.

दरअसल 1956 में मुरथल में केवल दो ही ढाबे हुआ करते थे, जिले के फेमस संत बाबा कलीनाथ ने दोनों को मांसाहार ना बेचने की सलाह दी थी.

ढाबा के परिजनों ने बताया कि बाबा कलीनाथ का कहना था कि शाकाहारी ही बढ़िया खाना है.

बाबा के अनुसार, जो मांसाहार बनाएगा या बेचेगा उसकी दुकान बंद हो जाएगी.

उनके इस आदेश पर आज भी ढाबों पर मांसाहारी खाना नहीं बेचा जाता है.

​सबसे पहला ढाबा-

मुरथल में सबसे पहला ढाबा मुरथल गांव के रहने वाले सीताराम ने करीबन 1950 में शुरू किया था.

VIEW ALL

Read Next Story