Indian Railways: रेल के पीछे क्यों होता है X का निशान, अगर न हो ये साइन तो क्या होगा?

Zee News Desk
Aug 04, 2024

लाखों लोग करते हैं सफर

रेल में हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं. लेकिन लोग शायद ही ये जानते होंगे कि इसके पीछे X का साइन क्यों बना होता है?

आखिरी डिब्बे पर

बड़ा सवाल ये भी है कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही क्यों क्रॉस का निशान बना होता है?

रेलवे अधिकारी

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना X का यह निशान आम लोगों के लिए नहीं होता, बल्कि ये निशाना रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बड़ा संकेत होता है.

अंतिम डिब्बे का पता लगाना

ट्रेन में कई डिब्बे होते हैं. ऐसे में ट्रेन के आखिरी डिब्बे का पता लगाना रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए काफी मुश्किल होता है.

निशान का मतलब

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X का बना यह निशान दर्शाता है कि वह डिब्बा ट्रेन का आखिरी डिब्बा है.

अधिकारियों की बढ़ जाती है टेंशन

कभी ट्रेन के गुजरते वक्त अगर ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X का साइन नहीं दिखता, तो रेलवे अधिकारियों की टेंशन बढ़ जाती है.

ट्रेन के डिब्बे

ट्रेन के पीछे X का साइन न दिखने का मतलब होता है कि ट्रेन का आखिर या फिर अधिक डिब्बे ट्रेन से निकल गए हैं.

कंट्रोल रूम

डिब्बे न होम की स्थिति में रेलवे अधिकारी या कर्मचारी तुरंत कंट्रोल रूम में संपर्क कर उन अलग हुए डिब्बों की खोज करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story