जहांगीर ने गद्दी के लिए किया पिता के साथ ऐसा गंदा काम, अकबर हो था गया बेहोश!

Shwetank Ratnamber
Jun 01, 2023

बाप का खास बेटे का दुश्मन

जहांगीर की जिंदगी का फलसफा और लाइफस्टाइल उनके पिता अकबर से काफी अलग थी. यही वजह रही कि अकबर की जीवनी लिखने वाले नवरत्न अबुल फजल से जहांगीर की बिल्कुल भी नहीं बनती थी.

हत्या की साजिश की कहानी

अबुल फजल की हत्या की साजिश उस समय रची गई जब वो दक्कन से आगरा की तरफ आ रहे थे. जहांगीर ने अबुल फजल की हत्या के लिए ओरछा के राजा बीर सिंह देव के साथ मिलकर साजिश रची

जहांगीर ने अपनाया हर पैंतरा

मुगल सल्तनत में एक ऐसा भी दौर आया जब गद्दी को पाने के लिए जोड़तोड़ का खेल शुरू हुआ. अकबर कमजोर हो रहा था. जहांगीर ने वक्त की नजाकत को समझा और गद्दी पाने के लिए हर हथकंडा अपनाया.

जहांगीर को बादशाह बनाना नहीं था मंजूर

अकबर के नवरत्नों में से एक अबुल फजल जहांगीर को भविष्य के बादशाह की तरह नहीं देखते थे और वो कतई नहीं चाहते थे कि वो सल्तनत को संभालें. बस यही बात जहांगीर को बुरी तरह से खल गई और उसने अपने पिता के खास दोस्त की हत्या की सुपारी दे दी.

जहांगीर और राजा बीर सिंह देव की कायराना करतूत

असद बेग ने अपने यात्रा वृतांत ‘वाकए असद बेग’ लिखा है कि अबुल फजल की हत्या तब हुई जब वो दक्कन से आगरा आ रहे थे.

धोखे से मार डाला

आगरा आते समय अबुल फजल के रास्ते में बीर सिंह के सैनिकों की खास टुकड़ी पहुंची और एक राजपूत ने बर्छे से अबुल फजल पर इतनी तेज हमला किया कि वो उनके शरीर के आर पार हो गया.

मरा नहीं!

अबुल फजल घोड़े से नीचे गिर गए. घोड़ा उनके शरीर को रौंदता हुआ आगे निकल गया. चौंकाने वाली बात यह थी कि ऐसा होने के बाद भी उनकी मौत नहीं हुई.

सिर काट दिया

अबुल फजल के शरीर से खून निकल रहा था कि लेकिन उन्होंने बीर सिंह को उनकी गद्दारी के लिए जमकर लताड़ लगाई. इससे आहत बीर सिंह ने तलवार निकाली और एक झटके में अबुल फजल का सिर धड़ से अलग कर दिया.

अकबर हुआ बेहोश

अकबर को अबू फजल की मौत की खबर मिली तो वो बेहोश हो गया था.

जहांगीर को नहीं था कोई अफसोस

जहांगीर ने अपनी आत्मकथा में कबूल किया है कि अबुल फजल की हत्या उसने कराई थी. उसने आगे बताया कि मैं अबुल फजल के बेटे से मिला तो मेरे मन में कोई अफसोस नहीं था. क्योंकि उस दिन अगर अबुल फजल दरबार पहुंच जाते तो मैं कभी बादशाह नहीं बन पाता.

VIEW ALL

Read Next Story