मुगल हरम का 'घिनौना सच'

जानकर कांप जाएगी रूह!

May 14, 2023

विवादित विषय

मुगल इतिहास का सबसे विवादित विषय मुगल हरम को कहा जाता है. यहां बादशाह के सिवा कोई दूसरा पुरुष कभी नहीं जा सकता था.

एक हरम में हजारों औरतें

मुगल हरम में हजारों की संख्या में औरतें रहती थीं और अकबर के शासन काल में इनकी संख्या बढ़कर करीब 5 हजार तक पहुंच गई थी.

बादशाह का फैसला ही सर्वोपरि

हरम की कौन-सी कनीज मुगल बादशाह के बिस्तर पर होगी. इसका फैसला सिर्फ बादशाह ही लेता था.

कनीजोंं के दो नाम

हरम के किसी भी औरत को कभी भी उनके असली नाम से नहीं बुलाया जाता था. हरम में लाने के बाद कनीजों का नाम बदल दिया जाता था.

इन्हें मिलती थी मौत की सजा

बादशाह के अलावा कोई दूसरा शख्स हरम में पैर रखने की गुस्ताखी करता था तो उसे मौत की सजा मिलती थी. हरम की सुरक्षा में किन्नरों बतौर सैनिक नियुक्त किया को रखा जाता था.

गायब हो गईं कई कनीजें

कहा जाता है कि अगर किसी कनीज पर बादशाह का दिल आ जाता था, तब बाकी रानियां मिलकर उसे गायब करा देती थीं.

बादशाह की सेवा

हरम की कनीजे हर तरीके से बादशाह की सेवा करती थीं लेकिन कई खूबसूरत कनीजों की बादशाह से नजदीकी बढ़ने पर रानियां उन्हें मरवा देती थीं.

बाहर जाने की अनुमति नहीं

किसी भी महिला को मुगल हरम के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. कनीजों को हरम के अंदर ही सारी सुख-सुविधाएं दी जाती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story