5 दिन कपड़े नहीं पहनती हैं भारत के इस गांव में महिलाएं, ये है वजह

Pooja Attri
Oct 02, 2023

भारत देश में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पुरानी परंपराओं का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी के पिणी गांव में हर साल सावन के माह में महिलाएं 5 दिनों तक कपड़े नहीं पहनती हैं.

अगर कोई महिला इस नियम का सख्ती से पालन नहीं करती है तो उसको कुछ ही दिनों में कोई बुरी खबर सुनने को मिल जाती है.

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि यहां इन दिनों एक दूसरे से बातचीत नहीं करते और दोनों दूर रहते हैं.

इस समय के दौरान पुरुष को मांस और शराब का सेवन करने की मनाहीं होती है.

इसके पीछे मान्यता है कि अगर किसी ने इस परंपरा का पालन नहीं किया तो देवता नाराज हो जाएंगे जिससे कोई अनहोनी हो सकती है.

ऐसा माना जाता है कि इस गांव में सदियों पहले राक्षसों ने आतंक मचा रखा था.

फिर इसके बाद लाहुआ घोंड नामक एक देवता पिणी गांव में आए और उन्होंने राक्षस का वध करके पूरे गांव को बचाया.

ऐसे समय में राक्षस गांव की सुंदर कपड़े पहनने वाली शादीशुदा औरतों को उठा कर ले जाते थे.

फिर देवताओं ने राक्षस का वध करके महिलाओं को बचाया था. तब से इस गांव में ये परंपरा चली आ रही है.

VIEW ALL

Read Next Story