पहले और दूसरे विश्व युद्ध में कितने मुस्लिम मारे गए थे?
Deepak Verma
Mar 08, 2024
UK में मेमोरियल
ब्रिटेन उन मुस्लिम सैनिकों की याद में मेमोरियल बना रहा है जो पहले और दूसरे विश्व युद्ध में उसकी तरफ से लड़े थे.
कितने मुस्लिम लड़े?
दोनों विश्व युद्धों में, भारत और अलाइड देशों की सेनाओं को मिलाकर 7,50,000 से ज्यादा मुसलमान शामिल थे. (फोटो : नैशनल मुस्लिम वार मेमोरियल ट्रस्ट, UK)
कितने शहीद हुए?
पहले और दूसरे विश्व युद्ध में, ब्रिटिश फौज के लिए लड़ते हुए लगभग 1,47,000 मुस्लिम सैनिक मारे गए. (फोटो : नैशनल मुस्लिम वार मेमोरियल ट्रस्ट, UK)
बजट का ऐलान
इन मुस्लिम सैनिकों की याद में स्मारक के लिए यूके चांसलर जेरेमी हंट ने 10 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. (फोटो : नैशनल मुस्लिम वार मेमोरियल ट्रस्ट, UK)
कौन बनाएगा?
ब्रिटिश में मुस्लिमों के लिए यह पहला मेमोरियल होगा. इसकी इमारत को वर्ल्ड वार्स मुस्लिम मेमोरियल ट्रस्ट बनाएगा. (फोटो : नैशनल मुस्लिम वार मेमोरियल ट्रस्ट, UK)