5,000 से भी कम रुपए में घूम लेंगे भारत की ये सस्ती जगहें!

Saumya Tripathi
Oct 13, 2023

अक्सर लोग अपने बजट के मुताबिक ट्रिप प्लान करते हैं. कई बार हम सोचते हैं कि इतने कम पैसों में काम नहीं चल पाएगा.

अच्छी जगह नहीं घूम पाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है भारत में ऐसी कई जगहें हैं जिन्हें आप केवल 5000 के बजट में घूम सकते हैं.

हम आपको कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सिर्फ 5000 के बजट में घूम कर आ सकते हैं.

ऋषिकेश (उत्तराखंड)-

आदर्श और सुकून का एहसास करने वाली जगह ऋषिकेश में आप कम पैसों में कई तरह के एंडवेचर भी कर सकते हैं.

कसोल (हिमाचल प्रदेश)-

हिमाचल प्रदेश की यह खूबसूरत जगह अपनी लुभावनी सुंदर प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है, ये जगह हवादार पहाड़ों से घिरी हुई है.

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)-

संस्कृति की खूबसूरती के साथ-साथ यहां देखने के लिए बहुत कुछ है. वाराणसी में भोजन, आवास और परिवहन की लागत काफी सस्ती है.

मैक्लोडगंज-

अगर आपको प्रकृति से प्‍यार है और किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आपको शांति और सुकून मिले तो आप मैक्लोडगंज जा सकते हैं.

दार्जिलिंग-

प्रकृति की गोद में बसे दार्जिलिंग हिल स्‍टेशन की सैर भी आप बजट में रहकर कर सकते हैं.

कोडईकनाल-

कोडईकनाल भारत का काफी फेमस हिल स्टेशन है, जिसे राजकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप खूबसूरत झीलों, सुंदर ट्रैक, देवदार के जंगलों और रोलिंग पहाडियों का दृश्‍य देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story