भारत में बैन फिर भी शूटर्स की पहली पसंद जिगाना पिस्टल, एक साथ 15 राउंड करती है फायर

Chandra Shekhar Verma
Nov 01, 2023

भारत में आर्मी से लेकर पुलिस कई तरह के ऑटोमेटिक पिस्टल और राइफल्स का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, आम जनता को भी लाइंसेस होने आत्मसुरक्षा के लिए कई हथियार मुहैया कराए जाते हैं.

भारत में कई ऐसे हथियार हैं, जिनको केवल आर्म्ड फोर्स ही यूज कर सकते हैं. वहीं, कई तरह के हथियारों पर भी पाबंदी है.

गैंगस्टर्स, शूटर्स अपना दबदबा कायम करने के लिए कई तरह के ऑटोमेटिक हथियार रखते हैं. इनके पास ये हथियार स्मगलिंग के जरिए पहुंचते हैं.

शूटर्स के पसंदीदा हथियारों की बात की जाएं तो इसमें जिगाना पिस्टल पहले नबंर पर है. ये हथियार छोटा और हल्का होने के साथ ही आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है.

अतीक-अशरफ की हत्या में भी शूटर्स ने जिगाना पिस्टल का ही इस्तेमाल किया था. ये पिस्टल तुर्किये में बनायी जाती है और भारत में बैन है.

वैसे तो जिगाना पिस्टल की कीमत 4 से 7 लाख रुपये है, लेकिन गैंगस्टर इसको पाने के लिए 10-12 लाख रुपये चुकाने को भी तैयार हो जाते हैं.

जिगाना पिस्टल की खासियत यह है कि ये कभी जाम नहीं होती है और इससे एक बार में 15-17 राउंड फायर किए जा सकते हैं.

जिगाना पिस्टल को बॉर्डर पार से स्मगल करके भारत लाई जाती है. ये लॉक्ड ब्रीच, शॉर्ट-रिकॉइल ऑपरेटेड वेपंस कैटेगरी में मिलती है.

जिगाना पिस्टल में मॉडिफाइड ब्राउनिंग-टाइप लॉकिंग सिस्टम होता है और ट्रिगर यूनिट डबल-एक्शन टाइप होती है. इसमें एक्सपोज्ड हैमर और स्‍लाइड-माउंटेड सेफ्टी भी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story