इन 10 फूड्स को भूलकर भी न रखें फ्रिज में

Preeti Pal
May 30, 2023

चॉकलेट

चॉकलेट फ्रिज में रखे बाकी सामानों की गंध को आसानी से अब्जॉर्ब कर लेती है. इसके अलावा फ्रिज की नमी शुगर ब्लूम की वजह बन सकती है जो चॉकलेट को फीका कर देती है.

शहद

फ्रिज में रखने से शहद में क्रिस्टल बनने शुरा हो जाते हैं जिसे खाने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है

प्याज

फ्रिज में प्याज रखने से बाकी सामानों में भी इसकी स्मेल लग जाती है. साथ ही इसका जायका भी कम हो जाता है

ब्रेड

ब्रेड को फ्रिज में रखने से वो जल्दी सूख जाती है. साथ ही उसका स्वाद भी बदल जाता है

हर्ब्स

फ्रेश हर्ब को भी फ्रिज में रखने से बचें इससे उनमें नमी आ जाती है

शिमला मिर्च

ज्यादा टेंपरेचर के कारण शिमला मिर्ज में बर्फ जम सकती है और इससे उनका क्रंच फीका पड़ने लगता है

आलू

आलू को फ्रिज में रखने से इसमें मौजूद स्टार्च शुगर में बदल जाता है जो हेल्थ के लिए ठीक नहीं होता

खीरा

गर्मियों में खीरा खाना सबको पसंद होता है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि खीरे को फ्रिज में रखने से इसके पोषक तत्व कम हो जाते हैं

लहसुन

लहसुन को भी फ्रिज में कभी स्टोर नहीं करना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story