आप भी खाते हैं भीगे हुए बादाम? फेंकें नहीं छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल

Preeti Pal
Jun 29, 2023

गुणकारी

हम सभी जानते हैं कि बादाम सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं

भीगे हुए बादाम

ज्यादातर लोग भीगे हुए बादाम के छिलके उतारकर खाना पसंद करते हैं

छिलके का इस्तेमाल

हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि बादाम के छिलकों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है

चटनी

दरअसल, भीगे बादाम के छिलकों से स्वादिष्ट चटनी बनाई जा सकती है

विधि

छिलकों की चटनी बनाने के लिए एक थोड़ा का घी डालें और उसमें 1 कप बादाम के छिलके और 1 कप मूंगफली

दाल

इस पैन में 1 कप उड़द डाल डालें और अच्छी तरह से भून लें

पीस लें

जब सभी चीजें ठंडी हो जाएं तो 2-3 हरी मिर्च, लहसुन की कलिया- अदरक का टुकड़ा और नींबू का रस डालें

नमक

स्वाद के अनुसार इसमें नमक डालें और पीस लें

तड़का

घी, करी पत्ता, साबुत लाल मिर्च और सरसों डालकर तड़का तैयार करें. फिर चटनी के ऊपर से डाल दें. आपकी स्वादिष्ट चटनी तैयार है

VIEW ALL

Read Next Story