कमर तक लंबे होंगे बाल और झड़ना भी बंद

Preeti Pal
May 30, 2023

मजबूत, खूबसूरत और लंबे बाल हर किसी की चाहत होती है

करी पत्ते का इस्तेमाल हम खाने में करते हैं. दाल फ्राई से लेकर बाकी साउथ इंडियन फूड्स में इसका उपयोग किया जाता है

स्वाद और महक बढ़ाने के अलावा करी पत्ता स्वास्थय के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, खासतौर पर बालों के लिए

करी पत्ता में मौजूद पोषक तत्व बालों को लंबा, घना और साथ ही मजबूत बनाने में असरदार होता है

इतना ही नहीं खाली पेट करी पत्ता खाने से पाचन तंत्र भी मजबूत बनता है

करी पत्ता को तेल में मिलाकर लगाने और इसके सेवन से बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाता है

बालों को लंबा, काला और मजबूत बनाने में भी करी पत्ता बहुत असरदार माना गया है

हर रोज करी पत्ता का सेवन पाचन से जुड़ी बहुत सी दिक्कतें कम करता है और स्किन के लिए भी ये बहुत अच्छा होता है

बालों की अच्छी हेल्थ के अलावा करी पत्ते में बहुत से और भी पोषक तत्व होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी मदद करता है

VIEW ALL

Read Next Story