सर्दीयों में ड्राई क्लीन के बचाने है पैसे तो करें कंबल और रजाई की इन 3 तरीकों से सफाई
Zee News Desk
Nov 25, 2024
सर्दी का आगाज हो चुका है, ऐसे में सभी अपनी गर्म कपड़े कंबल व रजाई को रखे स्टोरेज से बाहर निकालते है
दरअसल, 6-7 महीनों तक कपड़े रखे रहने की वजह से उसमें महक आने लगती है, जिसके बाद उसका साफ होना बहुत जरूरी हो जाता है
रजाई कंबल को साफ करना काफी चुनौती से भरा होता है, क्योंकि 1 बार वो पानी में भीग जाते हैं तो उसे इधर-उधर फैलाना बड़ा सिरदर्द वाला काम हो जाता है
क्योंकि कंबल व रजाई पहले से ही काफी वजनदार होते है और जब वे पानी में भीग जाते है तो और भारी हो जाते है
ऐसे में आज हम आपको कंबल और रजाई को घर पर साफ करने के कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसके बाद वो आपको बिल्कुल नए जैसा लगेगा
रजाई व कंबल को शुरुआत के 3-4 दिन धूप दिखाएं, उसके बाद उन्हें डंडे से पीट-पीट कर धूल हटा दे
ऐसा करने से कंबल और रजाई के अंदर की नमी चली जाएगी और उसका कपड़ा भी हल्का हो जाएगा, जिसके बाद बदबू भी नहीं आएगी
बताते चलें अगर आपका कंबल माइक्रोफाइबर से बना है तो उसे वाशिंग मशीन से साफ किया जा सकता है
कंबल साफ करने के लिए गर्म कपड़ों को धोने के लिए सोप का इस्तेमाल करें, जिसके बाद उसे मशीन में सुखाए और बाद में धूप दिखाए
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता