इंसान ही नहीं ये 4 जानवर भी दो पैरों पर हो जाते हैं खड़े

कंगारू

ऑस्ट्रेलिया के कंगारू दो पैरों पर चलना काफी अच्छी तरीके से जानते हैं.

इनके पिछले दो पैर बहुत ही शाक्तिशाली होते हैं इसलिए कुछ देर तक वो दो पैरों पर खड़े हो सकते हैं.

भालू

भालू का डांस भी सबने देखा ही होगा. ये भी दो पैरों पर चलना अच्छे से जानते हैं.

ये भालू थोड़ी दूरी को तय करने के लिए दो पैरों पर इंसानों की तरह खड़े हो जाते हैं.

गोरिल्ला

गोरिल्ला आमतौर पर अपने चार पैरों पर चलते हैं लेकिन दो पैरों पर भी चलते हैं.

गोरिल्ला इंसानों की तरह ही नजर आते हैं आदतों और दो पैरों में इंसान की तरह ही हैं.

रैकून

रैकून चार पैरों पर चलने वाला जानवर होता है. दो पैरों पर भी चलने में माहिर होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story