भारी-भरकम रजाई ओढ़ने के बाद भी लगती है ठंड? तो इस कंबल से कड़ाके की सर्दी में भी पसीने से हो जाएंगे तरबतर
Zee News Desk
Jan 07, 2025
जनवरी शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाती है, भारी-भरकम रजाई ओढ़ने के बाद भी शरीर बर्फ की तरह ठंडा लगता है.
ऐसे में हम आपको कुछ इस तरह के कंबल बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपको भरी ठंडी में गर्माहट का एहसास मिलेगा.
ऊनी ब्लैंकेट
ठंड से बचाने में ऊनी कंबल बेहद कारगर होते हैं. इस तरह के मेरिनो ऊन वाले कंबल भारी भी नहीं होते हैं और शरीर को गर्माहट देते हैं.
फर वाले कंबल
फर वाले कंबल नरम रेशों से बने होते हैं, जो ओढ़ने में सॉफ्ट लगने के साथ ठंड से बचाने में भी मदद करते हैं.
डबल लेयर वाले कंबल
डबल लेयर वाले कंबल में कहीं से भी हवा अंदर नहीं आती है, जिससे शरीर को इंस्टेंट गर्माहट मिलती है.
जयपुरी रजाई
जयपुरी रजाई हल्की होने के बाद भी काफी गर्म होती है. इस रजाई को 3 से 4 किलो रुई भरकर बनाया जाता है.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें