सर्दियों में धूप सेकने से काली पड़ गई है स्किन, तो किचन में रखी इन चीजों से दूर करें टैनिंग
Zee News Desk
Dec 25, 2024
सर्दियों में धूप में बैठना किसे नहीं पसंद होता है, लेकिन घंटो धूप में बैठने की वजह स स्किन पर टैनिंग होने लगती है.
ऐसे में स्किन को साफ करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स के बजाए आप किचन में रखे इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Potato Juice
2 चम्मच आलू के रस में 1 चम्मच बेसन मिलाकर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.
Tomato Juice
टमाटर लाइकोपीन से भरपूर एक नेचुरल सनस्क्रीन है. इसका रस टैनिंग वाली त्वचा पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें. इससे टैनिंग तुरंत खत्म हो जाएगी
.
Turmeric Paste
एक कटोरी ठंडी दही में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और नहाने से पहले इसे अपनी त्वचा पर लगाएं. रोजाना इसके यूज से कुछ ही दिनों में असर दिखाई देने लगेगा
Chickpea flour
दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और दूध को अच्छे से मिला लें. टैनिंग वाली त्वचा पर पेस्ट लगाकर 10 मिनट बाद धो लें
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.