ये जड़ी-बूटी है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, आसानी से कर सकते हैं इस्तेमाल

Prachi Tandon
Oct 25, 2023

मौसमी बीमारियां

अचानक बदलते मौसम में कई लोग बीमार पड़ जाते हैं. खांसी-जुकाम और बुखार तो आम ही हो जाता है.

असरदार जड़ी-बूटी

इन मौसमी बीमारियों से निपटने और छुटकारा पाने के लिए गिलोय का सेवन किया जा सकता है. गिलोय मौसमी बीमारियों पर काफी असरदार होता है.

जुकाम-बुखार

जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारियों पर गिलोय अपना बेहतरीन असर दिखाता है.

इम्यूनिटी

गिलोय शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी मददगार होता है.

ब्लड प्यूरिफाई

गिलोय ब्लड को साफ करने और फ्लो को ठीक करने में भी मदद करता है.

जोड़ों का दर्द

अगर जोड़ों का दर्द रहता है तो, गिलोय को दूध में उबालकर हर दिन पीने से आराम मिलता है.

अस्थमा

वहीं अस्थाम की परेशानी झेल रहे लोगों के लिए भी गिलोय के तने का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है.

आंखों के लिए फायदेमंद

गिलोय का पाउडर आंखों के लिए अच्छा माना जाता है. पाउडर को उबालकर ठंडा होने के बाद पलकों पर लगाने से आराम मिलता है.

प्लेटलेट्स बढ़ाता है

डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी में भी गिलोय मददकारी है. गिरते प्लेटलेट्स को संभालने में भी गिलोय मददकारी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story