खून की उल्टियां होती रही लेकिन वो खेलता रहा..5 खिलाड़ी जिन्होंने अंतिम दम तक नहीं छोड़ा मैदान
Zee News Desk
Nov 26, 2024
2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी संघर्ष कर रहा था जिसे खून की उल्टियां हो रही थी.
लेकिन वह मैदान में टिका रहा. आइए जानते हैं क्रिकेट के ऐसे 5 खिलाड़ी को जो घायल होने के बावजूद मैदान में टिके रहे.
युवराज सिंह
2011 विश्व कप के दौरान अंतिम लीग मैच में जब युवराज सिंह खेलने आए, तो उस समय वे कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें खून की उल्टियां हो रही थी फिर भी वह डटे रहे और भारत को मैच जितवाया.
ग्रीम स्मिथ
2008 सिडनी में अस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने टूटे हाथ और कोहनी में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ खेलने आए. जो बहादुरी की मिसाल थी.
अनिल कुंबले
साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में मर्व डिल्लन की गेंद से भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले का जबड़ा टूट गया. फिर भी वह उतरे और ब्रायन लारा का विकेट भी लिया.
गैरी कर्स्टन
लाहौर टेस्ट मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर की तेज गति की गेंद से गैरी कर्स्टन को चोट लगी और नाक की हड्डी टूट गयी. इसके बावजूद वो खेलने आए और 46 रन बनाए.
रोहित शर्मा
बांग्लादेश के विरूद्ध फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगने से हड्डी टूट गयी. इसके बावजूद वो 9वें नंबर पर इंजेक्शन लगाकर उतरे और ताबड़तोड़ 51 रन की पारी खेली.