कचौड़ी के दीवानों का अड्डा है ये शहर, जानिए कुम्भनगरी प्रायगराज के 5 स्ट्रीट फूड्स के बारे में

Zee News Desk
Dec 02, 2024

महाकुंभ में आने का बना रहे प्लान और खाने के भी हैं शौकीन तो आ जाइए संगमनगरी प्रयागराज.

और खाइए यहां के लजीज खाने. जिसके स्वाद के आप दिवाने हो जाएंगे. ये हैं 5 तरह के स्ट्रीट फूड्स

रसगुल्ला

शुद्ध खोवे का ये रसगुल्ला लोगों की पहली पसंद हुआ करता है. ये इतना मुलायम होता है कि मुंह में रखते है घुल जाता है. बैरहना के नजदीक आपको ये मिल जाएगा.

कचौड़ी

कचौड़ी खाने का शौक रखते हैं तो प्रयागराज की कटरा की गलियां आपका इंतजार कर रही हैं. यहां की कचौड़ी का कोई जवाब नहीं है.

जलेबी-दही

जलेबी के मामले में प्रयागराज का कोई टक्कर नहीं है. स्वादिष्ट जलेबी के लिए आप सिविल लाइंस जा सकते हैं.

आलू टिक्की चाट

प्रयागराज में आलू टिक्की चाट आपको देशी घी में भी मिल जाएगी. इसके स्वाद को कोई टक्कर नहीं है. इसे आप चुंगी के पास खा सकते हैं.

समोसा

कई जगह के समोसे ऐसे हैं जहां का समोसा पैक करके लोग विदेशों तक ले जाते हैं. प्रयागराज की हरी गलियों में आपको लाजवाब समोसा मिल सकता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story