घर में बढ़ गया है मच्छरों का आतंक, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से करें सफाया

Shikhar Baranawal
Mar 09, 2024

सुबह शाम घरों में मच्छर

मौसम करवट लेते ही देश भर में तेजी से मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है. इन दिनों भी सुबह शाम घरों में मच्छर लगना शूरू हो गया है.

जानलेवा बीमारी का खतरा

ऐसे में इन मच्छरों को घर से भगाने की जरूरत है, क्योंकि इन मच्छरों के वजह से ही डेंगू और मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी भी हो सकती है.

मॉस्किटो रेपलेंट

आजकल लोग मच्छरों को भगाने के लिए मार्केट से कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट खरीदते हैं.

5 ऐसे घरेलू उपाय

लेकिन हम आपको 5 ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मच्छर भगाने में कारगर उपाय साबित हो सकते हैं.

कपूर और गुग्गल

कमरे में कपूर और गुग्गल रखें. इसकी खुशबू पूरी तरह से कमरे में भर जाएगी और मच्छर भाग जाएंगे. बाहर के मच्छर भी इसकी खुशबू की वजह से घर पर नहीं आएंगे. इसकी खास बात ये है कि इसे कमरे में जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

गोबर के उपले

गोबर के उपले को घर में जलाने से मच्छर भागते हैं, गांव में इस उपाय का खूब इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाली धुआं तेज होती है, जिसे मच्छर बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.

नीम का पत्ते

गोबर के उपले में नीम का पत्ता डालकर जलाएं, कच्चे नीम के पत्तों के कारण उपले धीरे धीरे जलेंगे और देर तक धुआं निकलेगा.

लहसुन का स्प्रे

लहसुन और प्याज की गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती है. इसलिए पहले लहसुन को मिक्सी में पीस लें और पानी में उबालकर स्प्रे बॉटल में भरकर मच्छरों के ऊपर छिड़कें. लहसुन पानी के गंध से मच्छर घर में नहीं आते हैं.

(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story