International day of the unborn child: अनबॉर्न चाइल्ड के बारे में 5 इंटरेस्टिंग बातें, जो शायद ही आपको होगा मालूम
Shikhar Baranawal
Mar 25, 2024
25 मार्च
हर साल 25 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ अनबॉर्न चाइल्ड मनाया जाता है.
भ्रूण हत्या
इस दिन को समाज में हो रहे भ्रूण हत्या को रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है.
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
गर्भधारण बहुत से ऐसे अनोखी चीजें होती हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. आइए आज के इंटरनेशनल डे ऑफ अनबॉर्न चाइल्ड के अवसर पर जानतें 5 ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जिसके बारे में बहुत कम मालूम है.
Fact- 1
1. गर्भधारण के 28-35 दिन के आस पास ही बच्चे का दिल धड़कने लगता है. इसे (Embryonic Heartbeat) के रूप में भी जाना जाता है.
Fact- 2
2. Healthline के अनुसार प्रेग्नेंसी के 35वें दिन के आस पास बच्चे का मस्तिष्क विकसित होने लगता है.
Fact- 3
3. Healthline के अनुसार गर्भधारण के 32 दिन बाद ही बच्चे की आंखें बनने लगती हैं.
Fact- 4
4. प्रेग्नेंसी के 126 दिन या 18 सप्ताह बाद ही बच्चे की आवाज सुनने लगता है.
Fact- 5
5. गर्भधारण के 16 हफ्ते बाद ही बच्चे के हड्डियां बनने लगती हैं.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)