नाभि से जुड़ी 5 रोचक बातें, जो बहुत कम लोगों को है मालूम
Shikhar Baranawal
Mar 16, 2024
बेली बटन
नाभि, जिसे हम अक्सर बेली बटन भी कहते हैं, हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है.
अम्बिलिकलो कॉर्ड
यह अम्बिलिकलो कॉर्ड के माध्यम से मां से जुड़े रहने का प्रतीक है, जो जन्म के बाद भी यह हमारे शरीर पर एक स्थायी निशान छोड़ देता है.
नाभि से जुड़ी कुछ रोचक बातें
लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाभि से जुड़ी कई रोचक बातें भी हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम हैं? जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए.
1. नाभि में रूई
हर किसी के नाभि में हमेशा एक तरह की रुई बनती रहती है. शरीर के बाल और कपड़ों से निकलने वाले फाइबर नाभि में जमा हो जाते हैं, जिस कारण ये रुई बनती है.
2. नाभि में बैक्टीरिया
नाभि में कई तरह के बैक्टीरिया और माइक्रोऑर्गनिज्म होते हैं. इनमें से कुछ बैक्टीरिया हानिकारक हो सकते हैं, लेकिन कुछ बैक्टीरिया हमारे लिए फायदेमंद भी होते हैं.
3. नाभि सभी प्राणियों में
नाभि सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती बल्कि ये शेर से लेकर व्हेल तक सभी प्राणियों में होती है.
4. नाभि जीवन भर नहीं रहती!
हर किसी के नाभि जीवन भर नहीं रहती है. कुछ लोगों में समय के साथ ये एक छोटे निशान और गांठ के रूप में रह जाती है. कुछ लोगों में नाभि गायब भी हो जाती है.
5. नाभि इलाज में सहायता!
ये शरीर में ऊर्जा का बिंदु या मुख्य चक्रों में से एक है, जो कई बार चिकित्सा के लिए भी सहायता कर सकता है.
(Disclaimer. यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)