प्लास्टिक के बॉटल में भूल के भी न पीएं पानी, वरना हो जाएगी परेशानी!

Jul 03, 2024

गंभीर समस्याएं

प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने से कैंसर जैसी सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती है.

आइए जानते हैं कैसे?

इन कारणों से प्लास्टिक की बॉटल में पानी पीने से बचना चाहिए.

BPA (बिस्फेनॉल ए)

BPA एक हानिकारक केमिकल है जो प्लास्टिक की बॉटल में पाया जाता है. यह केमिकल शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकता है.

हेल्थ प्रॉब्लम्स

BPA के कारण कैंसर, हार्ट रोग, और मोटापा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. यह बच्चों में विकास संबंधी समस्याएँ भी पैदा कर सकता है.

पर्यावरण पर असर

प्लास्टिक बॉटल्स को डीक्मपोज होने में सैकड़ों साल लगते हैं. ये बॉटल्स हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं.

माइक्रो प्लास्टिक के कण

प्लास्टिक बॉटल्स से माइक्रो प्लास्टिक के कण पानी में मिल जाते हैं. यह कण हमारे शरीर में जाकर हेल्थ प्रॉब्लम्स उत्पन्न कर सकते हैं.

गर्म पानी का असर

गर्म पानी प्लास्टिक बॉटल में रखने से BPA का रिसाव बढ़ जाता है. इससे पानी और अधिक जहरीला हो सकता है.

सस्ती चीज का अच्छा होना जरूरी नहीं

प्लास्टिक बॉटल्स सस्ते होते हैं, लेकिन इनसे हेल्थ पर बुरा असर होता है. हेल्थ और पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प चुनें.

बेहतर ऑप्शन

प्लास्टिक की जगह बेहतर विकल्प जैसे कांच, स्टील, या तांबे की बॉटल्स का यूज करें. ये बॉटल्स पर्यावरण और हेल्थ दोनों के लिए सेफ हैं.

दुबारा यूज करने से बचे

प्लास्टिक बॉटल्स का दुबारा यूज न करें. एक बार उपयोग करने के बाद इन्हें नष्ट कर दें. कोशिश करें कि प्लास्टिक बॉटल्स का इस्तेमाल न के बराबर हो.

डिस्क्लेमर

यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story