हार्ट अटैक के इन 5 संकेतों को भूलकर भी ना करना इग्नोर
Shivendra Singh
Apr 30, 2024
कोविशील्ड
कोरोना महामारी के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन है. लेकिन हाल ही में कुछ मामलों में कोविशील्ड वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक होने की बात सामने आई है. यह जानकारी ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी MHRA ने दी है.
दुर्लभ मामला
हालांकि, MHRA ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये बहुत ही दुर्लभ मामले हैं और हर किसी को वैक्सीन लगने के बाद ये नुकसान नहीं होते हैं.
निर्माता कंपनी ने स्वीकारा
वैक्सीन की निर्माता कंपनी ने माना है कि कोविशील्ड वैक्सीन के बाद ब्लड थ्रोम्बोसिस (रक्त का थक्का जमना) की घटना हो सकती है. यह थक्का जमने से हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है.
लोगों के मन में डर
ऐसे में कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले लोगों में मन में थोड़ा का डर बैठ गया है. आज हम आपको हार्ट अटैक के कुछ शुरुआती संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
1. सीने में दर्द या दबाव
सीने में दर्द या दबाव हार्ट अटैक का सबसे आम लक्षण है। यह दर्द सीने के बाईं ओर, जबड़े, गर्दन, हाथ या पीठ में भी हो सकता है.
2. सांस लेने में तकलीफ
अगर आपको अचानक सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
3. मतली या उल्टी
हार्ट अटैक के दौरान कुछ लोगों को मतली या उल्टी भी हो सकती है.
4. चक्कर आना या पसीना आना
अगर आपको अचानक चक्कर आ रहे हैं या पसीना आ रहा है, तो यह भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
5. अत्यधिक थकान
अगर आपको अचानक बहुत थकान महसूस हो रही है, तो यह भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.