इन 5 तरीकों से बिना काटे मीठे तरबूज की करें पहचान!
Shivendra Singh
May 21, 2024
तरबूज एक ऐसा फल है, जो गर्मियों में हर किसी को पसंद होता है. लेकिन बाजार से तरबूज खरीदते समय यह अक्सर दुविधा रहती है कि यह मीठा है या नहीं?
कई बार तरबूज तो बड़ा और भारी लगता है, लेकिन काटने के बाद पता चलता है कि वो अंदर से फीका या खराब है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप बिना काटे ही पता लगा सकते हैं कि तरबूज मीठा है या नहीं?
1. तरबूज का रंग
मीठे तरबूज का रंग गहरा हरा होता है. यदि तरबूज का रंग हल्का हरा या पीलापन लिए हुए है, तो यह कम मीठा हो सकता है.
2. तरबूज का आकार
मीठे तरबूज का आकार अंडाकार होता है. यदि तरबूज का आकार गोल या लंबा है, तो यह कम मीठा हो सकता है.
3. तरबूज का वजन
मीठा तरबूज अपने आकार के हिसाब से भारी होता है. यदि तरबूज हल्का लग रहा है, तो यह कम मीठा हो सकता है.
4. तरबूज का तना
मीठे तरबूज का तना सूखा और मोटा होता है. यदि तरबूज का तना पतला और हरा है, तो यह कम मीठा हो सकता है.
5. तरबूज का धब्बा
मीठे तरबूज पर पीले रंग का धब्बा होता है, जिसे 'फील्ड स्पॉट' कहा जाता है. यह धब्बा जितना बड़ा और गहरा होगा, तरबूज उतना ही मीठा होगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.