कम बजट में बेडरूम को देना है होटल वाला लुक, तो ट्राई करें ये 5 लग्जरी स्टाइल

Zee News Desk
Sep 12, 2024

घर

आज के समय में हर कोई सुंदर घर बनाना चाहता है.

सजाते

ऐसे में लोग कई तरह से अपने घरों को सजाते हैं.

होटल

आज हम आपको बताएंगे कि कम बजट में होटल वाला लुक घर पर कैसे दे सकते हैं.

बेड

होटल के बेड काफी महंगे होते हैं, ऐसे में आप अपने घर पर कम खर्च में बेड बनवा सकते हैं.

कलर

होटल में हमेशा लाइट कलर के ही रंगों का यूज किया जाता है, ऐसे में आप भी अपने घर पर लाइट कलर के सस्ते और अच्छे कलर्स का यूज कर सकते हैं.

टीवी

होटल की टीवी काफी बड़ी होती है, ऐसे में आप सेम कंपनी की छोटी टीवी को अपने रूम में लगा सकते हैं.

फ्लावर

होटल में फ्लावर भी लगाए जाते हैं, ऐसे में मार्केट से सस्ते प्लास्टिक के फ्लावर लगा सकते हैं.

सोफा

होटल में सोफा का सेट काफी बड़ा होता है, ऐसे में आप घर पर कम खर्च में सोफा बनवा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story