फालतू समझने वाले संतरे के छिलके के हैरान कर देने वाले 5 फायदे

Zee News Desk
Nov 08, 2023

ठंड शुरू होते ही बाजार में संतरे मिलना शुरू हो जाता है.

संतरे शरीर को कई बीमारियों से बचने में भी मदद करता है.

हममें से ज्यादातर लोग संतरे खाते समय इसके छिलके को फेंक देते हैं.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इन छिलकों को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.

बाल चमकाने के लिए

संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर में शहद मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकने लगेंगे.

त्वचा की रौनक

इसके पाउडर को शहद के साथ चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इससे त्वचा की रौनक बढ़ती है.

डैंड्रफ या रूसी

छिलकों के पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको सिर पर लगाने से डैंड्रफ या रूसी की समस्या दूर हो जाती है.

दांतों की सफाई

संतरे के छिलके के पाउडर से दांत की सफाई करने से सफेद मोती के जैसे चमकते लगते हैं दांत.

अच्छी नींद

गर्म पानी में संतरे के छिलके मिलाकर पीने से अच्छी नींद आती है.

VIEW ALL

Read Next Story