भाप से बनाई जाने वाली 5 टेस्टी बंगाली डिशज, स्वाद ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Zee News Desk
Aug 21, 2024

भापा आलू

यह एक बेहद स्वादिष्ट भारतीय डिश है जिसे आलू से बनाया जाता है,ज्यादातर बंगाली और उत्तर-पूर्वी भारतीय क्वीजीन में लोकप्रिय इस डिश को बनाना बेहद आसान है,

भापा दोई

भापा दोई दही से बनने वाली एक बंगाली मिठाई है, जिसे भाप में पकाया जाता है, इसका मलाईदार स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा

पनीर भापा

इस डिश को केले के पत्तों में लपेटकर पकाया जाता है, इसमें पनीर को नारियल, धनिया और सरसों के चटपटे मसालेदार मिक्सचर में लपेटकर कुछ मिनटों के लिए भाप में पकाया जाता है.

पोटोल भापा

यह एक प्रकार की परवल की सब्जी है, दही और नारियल के मसालेदार मिक्सचर में पकाई जाने वाली इस बेहद टेस्टी सब्जी को रोटी या पराठों के साथ खाया जाता हैं.

मसाला बन

गेहूं के आटे से बनी और अपनी पसंदीदा सब्जियों से भरा स्टीम्ड बन बहुत स्वादिष्ट और सेहतमंद है, एक बार खाएंगे तो दोबारा खाने के लिए ललचा उठेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story