पूरे दिन AC चलाने के बाद भी बिजली का बिल आएगा कम, इन 5 टिप्स से हर महीने होगी हजारों की बचत

Zee News Desk
Sep 16, 2024

मॉनसून का दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ और गर्मियों ने वापस अपना तेवर दिखाना चालू कर दिया है.

गर्मी से राहत पाने के लिए हम AC का सहारा तो ले लेते हैं, लेकिन इससे आने वाला बिजली का बिल हम सभी को टेंशन में डाल देता है.

आज हम आपको AC के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप कम बिजली के बिल में भी अच्छी कूलिंग पा सकते हैं.

इतना रखें टेंपरेचर

कई लोग AC को 18 या 16 पर चलाते हैं, जिससे बिजली का बिल ज्यादा आता है. हमेशा AC को 24 या 25 डिग्री पर ही सेट करें.

सामान कम रखें

ज्यादा सामान या फर्नीचर की वजह से हवा में रुकावट आती है, इसलिए अच्छी कूलिंग के लिए आप AC वाले कमरे में कम से कम फर्नीचर रखें.

कमरे में धूप न आने पाए

खिड़की या दरवाजे से धूप अंदर आने पर कमरा गर्म होने लगता है, इसलिए कमरे में धूप आने से रोकने की कोशिश करें ताकि रूम जल्दी ठंडा हो सके.

फैन का करें यूज

टेंपरेचर कम करने की बजाए आप कमरे का फैन ऑन कर लें. इससे AC की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और रूम जल्दी ठंडा होगा.

रेगुलर AC सर्विस कराए

बेहतर कूलिंग के लिए AC की रेगुलर सर्विसिंग कराते रहें. AC में लीकेज होने पर वो अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाएगा और बिजली की खपत भी ज्यादा होगी.

VIEW ALL

Read Next Story