इन 5 सब्जियों में छिपे होते हैं दिमाग में घुसने वाले कीड़े, खाने से पहले जरूर कर लें 100 बार चेक

Zee News Desk
Jan 06, 2025

इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सब्जियां खाने से शरीर को अगिनत फायदे मिलते हैं, लेकिन कुछ सब्जियों में कीड़े छिपे होते हैं.

ये कीड़े टेपवर्म होते हैं, जो शरीर में जाने पर आपके दिमाग को कई गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आइए जानते हैं किन सब्जियों में टेपवर्म मौजूद होते हैं और किस तरह से इन कीड़ों को सब्जियों से हटाना चाहिए.

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी में टेपवर्म काफी अंदर छिपे होते हैं, जिसे आंखों से देख पाना संभव नहीं होता है. ये कीड़े लिवर, ब्रेन और मसल्स को डैमेज कर सकते हैं.

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च के बीजों में टेपवर्म के अंडे हो सकते हैं, इसलिए शिमला मिर्च को खाने से पहले इसके सारे बीज निकाल लें.

परवल

परवल में भी टेपवर्म कीड़े पाए जाते हैं, इसलिए परवल को हमेशा उसके बीजों को निकालकर ही पकाना चाहिए.

अरबी के पत्ते

अरबी के पत्तों में भी टेपवॉर्म होने का खतरा होता है. इसे पकाने से पहले इन पत्तों को गर्म पानी से अच्छे से साफ करें.

बैंगन

बैंगन को हमेशा काटकर और अंदर की सफाई करने के बाद ही पकाएं. इसके बीच में टेपवॉर्म चिपके होते हैं, जो दिमाग तक पहुंच सकते हैं.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story