40 की उम्र में चाहिए 25 वाला निखार? तो याद रखें पानी से जुड़े ये 4 नियम

Preeti Pal
Jul 10, 2023

सेहतमंद

पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा हमें सेहतमंद और जवां बनाए रखने में भी पानी अहम भूमिका निभाता है

टिप्स

ऐसे में आज हम आपको पानी पीने के 4 ऐसे नियमों के बारे में बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप 40 की उम्र में भी 25 साल की ताजगी महसूस करेंगे

पहला नियम

खाना खाने के तुरंत बाद पानी ना पिएं. बल्कि कम से कम आधे घंटे बाद पिएं

दूसरा नियम

जब भी पानी पिएं एक झटके में नहीं बल्कि आराम-आराम से घूट-घूटकर पीना पिएं. इससे पेट की सेहत अच्छी रहती है

तीसरा नियम

ठंडा पानी ना पिएं. खासतौर पर जब तेज प्यास लगी हो तब चिल्ड वॉटर बिल्कुल ना पिएं. इसके बजाय आप घड़े का पानी पी सकते हैं

चौथा नियम

सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी पिएं. इससे बॉडी में जमें टॉक्सिन्स मल-मूत्र के रास्ते बाहर निकल जाते हैं

ना करें ये गलती

इसके अलावा कभी भी खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए, इससे हड्डियां कमजोर होती हैं

खाने के बाद

अगर आप खाने के बाद कुछ पीना चाहते हैं तो मट्ठा यानी छाछ का सेवन कर सकते हैं.

नियम

इन सभी पानी से जुड़े नियमों का पालन करके आप अपनी सेहत को बहुत हद तक ठीक रख सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story