प्रेग्नेंसी से जुड़ी इन 6 बातों में है आधी सच्चाई, भूलकर भी ना करें यकीन
Zee News Desk
Sep 20, 2023
प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई सारी गलतफहमियां बनी है, जिसका लोग लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतफहमियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आप बिल्कुल भरोसा न करें.
मॉर्निंग सिकनेस की समस्या को लेकर कई लोगों का मानना है कि बच्चे को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल पा रहा है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
अक्सर आपने सुना होगा कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. लेकिन इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, आप निश्चित होकर योगा और एक्सरसाइज कर सकती हैं.
कई लोगों का मानना होता है कि सुंदर बच्चे की कल्पना करने से बच्चा सुंदर होता है, लेकिन बच्चा हमेशा अपने बायोलॉजिकल गुणों के जैसा ही होगा.
चाय या कॉफी को गर्भपात से जोड़ा जात है. लेकिन ये सही बात है कि प्रेग्नेंसी के दौरान कैफीन युक्त पदार्थों का सेवन नुकसानदायक होता है, लेकिन गर्भपात की पुष्टि नहीं हुई है.
प्रेग्नेंसी के दौरान यौन संबंध बनाने से परहेज करना चाहिए, इस बात में आधी सच्चाई है. आप डॉक्टर की सलाह लेकर प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों तक ऐसा कर सकते हैं.
कई लोगों का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान अंडे का सेवन करना चाहिए. लेकिन ध्यान रहें कि कच्चा अंडा नुकसानदायक होता है उबाल हुआ अंडा नहीं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)