बैग या जैकेट की खराब चेन चुटकियों में हो जाएगी ठीक, इन 6 हैक्स की मदद से घर बैठे कर लेंगे फिक्स

Zee News Desk
Dec 12, 2024

चेन वाले कपड़े दिखने में स्टाइलिश तो लगते हैं, लेकिन अक्सर बार-बार चेन फंसने की वजह से ये खराब हो जाते हैं.

बार-बार दुकान पर इसे ठीक कराने का टाइम नहीं मिलता है. ऐसे में घर बैठे आप इन हैक्स की मदद से चेन ठीक कर सकते हैं.

मोम

चेन पर मोम रगड़ने से भी चेन ठीक हो जाती है. ये सबसे पुराना और असरदार तरीका है.

साबुन

अगर चेन फंस रही है, तो चेन पर साबुन रगड़ें. साबुन क्रीमी और सॉफ्ट होता है, जिससे चेन ठीक हो जाती है.

नारियल का तेल

चेन पर हल्का सा नारियल का तेल लगाएं. नारियल का तेल चेन को चिकनाई देता है.

ऑलिव ऑयल

चेन पर ऑलिव ऑयल लगाएं. इसे लगाने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करें.

वैसलीन

इयरबड को वैसलीन में भिगोकर जिपर के आस-पास लगाएं. दो मिनट बाद चेन को ऊपर-नीचे करें.

ग्रेफाइट पेंसिल

बच्चों की पेंसिल का इस्तेमाल करके चेन रनर पर ग्रेफाइट को अच्छी तरह से घिसें.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story