किचन के मुश्किल काम झटपट करने हैं खत्म? तो फॉलो करें ये 6 हैक्स, टाइम और मेहनत दोनों की होगी बचत

Zee News Desk
Dec 23, 2024

महिलाओं को किचन में खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई के कई काम करने होते हैं, जिसमें घंटों बीत जाते हैं.

हम आपको कुछ ऐसे सिंपल हैक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप घंटों का नाम मिनटों में निपटाकर समय की बचत कर सकते हैं.

दूध उबालना

अक्सर दूध उबालते वक्त गिरकर स्लैब पर फैल जाता है. ऐसे में आप पतीले के किनारे ऑयल लगाकर या बर्तन के ऊपर लकड़ी का चम्मच रखकर दूध गिरने से बचा सकते हैं.

खाने में ज्यादा नमक

अगर दाल या सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो उसमें कच्चे आलू उबालकर मिला दें. इससे स्वाद बैलेंस हो जाएगा.  

मुलायम पराठा

अगर लंबे समय तक पराठा मुलायम रखना चाहती हैं तो आटा गूंधते वक्त आटे में 2 चम्मच ताजे दूध की मलाई डाल दें.

प्याज काटने की तकनीक

प्याज काटते वक्त अच्छे-अच्छों के आंसू निकल जाते हैं. ऐसे में इससे बचने के लिए आप प्याज को छीलकर कुछ देर पानी में डाल दें या फिर छीलने से पहले कुछ देर फ्रिज में रख दें.

आटा खराब नहीं होगा

अगर गर्मियों में आटा जल्दी खराब होने से बचाना है तो आटे को बर्फ के ठंडे पानी से गूंधे.

अनाज में कीड़े से बचाव

दाल, चावल से लेकर चने, राजमा के डब्बों में लौंग, दालचीनी या नीम के पत्ते डालकर रखने से अनाज में कीड़े नहीं लगते हैं.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story