बच्चे की ये 7 बिगड़ैल आदतें, कहीं भी काटवा सकते हैं मां-बाप की नाक

Saumya Tripathi
Jul 31, 2024

हर माता-पिता कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा अच्छी आदतें सीखें, लेकिन पता ही नहीं चलता कि बच्चा अच्छी बातें सीखने के बजाय बुरी आदतें कब सीख गया.

ऐसे में कई बार अनजाने में हमारी कुछ ऐसी हरकतें होती हैं, जो बच्‍चों को ज‍िद्दी बना देती हैं. तो चलिए बताते हैं वो 7 आदतें जो आपके बच्चे को जिद्दी बना रही हैं.

रुटीन का न होना-

बच्चों का एक रुटिन होना चाहिए, जो उन्हें अनुशासित बनाता है. साथ ही, चीजों को करने की आजादी देता है.

ओवर प्रोटेक्टिवनेस-

मां-बाप अपने ही बच्चों को चैलेंज के लिए तैयार नहीं होने देते हैं. उन्हें हर चीज हाथ में देने से वे बिगड़ैल होते जाते हैं.

बच्चा कहकर जिद मानना-

बच्चे की जरूरत पूरी करना सही है, लेकिन बेवजह की जिद मानना भी उन्हें बिगाड़ सकता है.

अनुशासन की कमी-

बच्‍चे आपके स‍िखाने से नहीं आपके व्‍यवहार से सीखते हैं. आपका अनुशास‍ित न होना भी उन्‍हें ज‍िद्दी बनाता है.

निगेटिव व्यवहार पर रोक-टोक नहीं-

अक्सर बच्चे कुछ गलत करते हैं तो आपका कर्त्तव्य है कि उन्हें तुरंत टोकें. वरना वह चिड़ाचिड़ा और जिद्दी बनता जाएगा.

पूरी बात न बताना-

अगर आप बच्चे को रोक-टोक रहे हैं तो उन्हें उसके पीछे की वजह सही से बताएं. ताकि वे भावनाएं सुने और समझें.

आपकी नकल-

अगर मां-बाप में किसी का व्यवहार जिद्दी है तो बच्चा जरूर उनकी नकल करेगा. इसलिए आप जिम्मेदार बनें.

VIEW ALL

Read Next Story